जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष्य मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को स्वयंसेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। तिलकधारी महिला महाविद्यालय परिसर से निकली रैली को उप प्रबन्धक डा. डीआर सिंह एवं प्राचार्य डा. वन्दना सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर भ्रमण करते हुये रैली पुनः वापस आयी जिसमें शामिल स्वयंसेविकाओं ने ‘एक नया सबेरा लायेंगे, पूरे भारत को स्वच्छ बनायेंगे’ को बुलंद किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय परिसर के पोखरे की सफाई किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह, अनूप सिंह, जगदीश मिश्र, किरन सिंह, रेखा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags
Jaunpur