Jaunpur Live : एसपी दरबार पहुंचे प्रधान पति, पुलिस से पीड़ित, लगायी गुहार

जौनपुर। जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के विशुनपुर पुजगुलर गांव निवासी फुर्ती लाल कन्नौजिया ने सोमवार को आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी है। उनके अनुसार वह शिक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य कुसम कन्नौजिया के पति हैं। प्रधानमंत्री योजना के तहत आवण्टित आवास में की गयी गड़बड़ी की शिकायत पर जांच बैठ गयी जिस पर प्रधान पति विरेन्द्र यादव सहित कुछ अन्य लोगों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुये हमला कर दिये। पुलिस से की गयी शिकायत पर उसने विरेन्द्र से फर्जी तहरीर लेकर पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं, अभद्रता करते हुये लॉकप में डाल दिये जबकि हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। रात में बेल्ट आदि से जमकर पिटाई भी की गयी। पीड़ित ने आरक्षी अधीक्षक से मांग किया कि उक्त प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाय। इस दौरान पीड़ित के साथ तमाम महिलाओं, पुरूषों, युवाओं आदि की उपस्थिति रही।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534