Jaunpur Live : संत गणिनाथ महोत्सव व जागरूकता सम्मेलन आयोजित, उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर। अखिल भारतीय मद्धेशिया कांदू समाज के लोगों ने केराकत के श्यामदेई अतिथि गृह में अपने पूर्वज संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी की जयंती मनायी। इस मौके पर हवन-पूजन के साथ जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केराकत तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोग सदा से संतों को पूजते रहे हैं। हमारा समाज धार्मिक भावना के साथ जुड़ने के साथ शिक्षा पर भी जोर दें जिससे समाज का चहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की कड़ी है। हमें शिक्षित व जागरूक समाज पैदा करने की जरूरत है। पूर्वजों ने जो गलती की है, उससे सबक लेते हुये वैश्य समाज के लोगों को शिक्षित व संगठित होकर ब्यसन से दूर रहना होना जिससे हम वैश्य लोगों का स्तर ऊपर उठ सके। पूर्वजों ने अपने बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान न देते हुये केवल दुकानदारी पर ध्यान दिलाया जो हम लोगों के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े रहने का संकेत देता है। इसी क्रम में आजमगढ़ से आये शंकर प्रसाद व मोहम्मदाबाद से गिरीश बाबू व विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री/पत्रकार रंजीत गुप्ता ने संगठित, शिक्षित, समाज बनाने पर जोर दिया। साथ ही बताया कि योग्य लोग संगठन बनाकर राजनीति में भी रूचि लें, ताकि राजनीति के क्षेत्र में भी हमारा स्थान सुनिश्चित हो। समारोह का संचालन अजय गुप्ता एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर केराकत अध्यक्ष सुमन गुप्ता, चंदवक के डा. हंस लाल गुप्ता, वाराणसी के प्रदीप गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रताप नारायण गुप्ता, दीपक गुप्ता, ग्राम प्रधान/पत्रकार डा. अरविन्द गुप्त, महेन्द्र गुप्ता, छेदी गुप्ता, रामनाथ गुप्ता, ज्यूट, रीता गुप्ता, शोभा गुप्ता, रीना देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534