सुरेरी, जौनपुर। एक माह पूर्व जले ट्रांसफार्मर को ना बदले जाने को लेकर भाजपा के किसान मोर्चा के जिला मंत्री ने की ऊर्जा मंत्री से शिकायत की है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। जहां एक तरफ जनता के हितों को देखते हुए वर्तमान सरकार द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर की सूचना देने के 48 घंटे के अंदर बिना किसी शुल्क के ट्रांसफार्मर को हर हाल में बदल देने का निर्देश दिया गया है। वहीं सरकार के ही कुछ नुमाइंदों के कार्य के चलते सरकार के इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
बताते हैं कि सुरेरी थाना क्षेत्र के करौदी बाजार स्थित 25 केवी का ट्रांसफार्मर एक महीने पूर्व जल गया था। जिसकी सूचना बाजारवासियों द्वारा संबंधित जेई से लगायत विद्युत विभाग के हेल्पलाइन तक दी गई थी लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। जिससे बाजारवासियों को काफी कठिनाई हो रही हैं बाजारवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला मंत्री जय प्रकाश पांडेय द्वारा ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाए हैं कि क्षेत्र के सुरेरी स्टेशन पर तैनात विद्युत विभाग के कर्मचारी बेलगाम हो गये हैं। जेई के उपस्थित ना होने के कारण पावर हाउस पर तैनात प्राइवेटकर्मियों द्वारा पावर सप्लाई के बाद भी बिना किसी सूचना की विद्युत की अघोषित कटौती व जले ट्रांसफार्मर को बदलने लिये उपभोक्ताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाते हुए अविलम्ब ट्रांसफार्मर बदलवाने व लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग किये हैं। इस संदर्भ में जेई रामनारायन यादव ने जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात कही।
Tags
Jaunpur