Adsense

Exclusive : Jaunpur Live : नवम्बर महीने में जौनपुर आ सकते है सीएम योगी



CM Yogi Aditya Nath | Jaunpur Live


दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव को जनपदवासियों से सफल बनाने की अपील
विधायक रमेश मिश्र ने कहा - डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने बदलापुर को बहुत कुछ दिया
बदलापुर में पहली बार बदलापुर महोत्सव का होगा आयोजन
Naya Sabera Network
जौनपुर। जिले में दो या तीन नवम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में आ सकते है, जिसमें वह बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास कर सकते है। यह बातें बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश मिश्रा ने नया सबेरा से खास बातचीत के दौरान कही।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बदलापुर में कई बड़ी योजनाओं को दिया है जिसमें आईटीआई, फायर स्टेशन, बस स्टेशन, 20 करोड़ की नई सड़कें दिया है। डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने जितना इस विधानसभा को दिया है जो कि लगभग 50 करोड़ के प्रोजेक्ट है मैं यह मानता हूं कि 15 साल के जितने एमएलए रहे होंगे उन्होंने 15 साल में उतने कार्य नहीं कराये होंगे जितना हमारी सरकार और हमारे सरकार के नेता ने हमको डेढ़ वर्ष में दे दिया। इसी के उपलक्ष्य में 2 व 3 नवम्बर को बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस कार्यक्रम में आयें और सभी योजनाओं का उसी दिन शिलान्यास करें। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि बदलापुर महोत्सव में अधिक से अधिक लोग आएं और इस कार्यक्रम में हम एक अच्छा कार्यक्रम करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा जिससे की और लोगों को उनसे सीख मिलें।

Post a Comment

0 Comments