Jaunpur Live : अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए समाज सचेत हो



जौनपुर। पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता नुक्कड नाटक की प्रस्तुति व महराजा टाइम जोन की तरफ से महिलाओं को हेलमेट का वितरण नगर के कोतवाली चौराहे पर किया गया।


फ्रेंड्स डांस क्लास के बच्चों ने सलमान शेख के निर्देशन में हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड से वाहन न चलाना व नशा न करके वाहन चलाना इन सब मुद्दों पर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।


नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज के सभी युवा वर्ग व समाज के लोगों से अपील करता हूं कि व यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।



इसी क्रम में शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि हम लोग वाहन की चेकिंग के दौरान हेलमेट पहनने का अधिक दबाव डालते हैं कि लोग दुर्घटना से बचे रहें। हमारा प्रयास रहता है कि अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए समाज सचेत हो और दुर्घटनाओं से दूर रहें।


इसी क्रम में क्रय विक्रय चेयरमैन दीपक सिंह मांटो ने कहा कि हम जब भी बाईक चलाए समान गति से चलाए और हेलमेट का सदैव प्रयोग करें।


यातायात निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शहर के लोगों से अपील कर रहा हूं अपनी कार और बाईक उचित स्थान पर खड़ा करें ताकि रास्तों का आवागमन में परेशानी व बाध्यता न हो।

इस अवसर पर अरूण त्रिपाठी, प्रीति गुप्ता, संगीता अग्रवाल, अनिल गुप्ता, हसनैन कमर दीपू, संजय खान महराजा, चन्द्रशेखर जायसवाल, विक्रम गुप्ता, दीपक सिंह, विद्यार्थी राय, शादाब, अभिषेक, नजर अब्बास, सलीम खान, चांद, पिंकी जायसवाल, पूनम जायसवाल, गार्गी सिंह, तसनीम फात्मा, स्वर्णिमा जायसवाल, सुशील आर्या, सत्यम, कन्हैया, सारिक आदि मौजूद रहे। संचालन सलमान शेख व आभार महराजा टाइम जोन के संजय खान ने व्यक्त किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534