शिक्षा से ही देश का होगा चहुँमुखी विकास : इंदु सिंह
जौनपुर। ब्राइट स्टूडेंट क्लासेस शीतला चौकियाँ का 9वां वार्षिक समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। साथ ही राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र प्रदेश के बसपा प्रभारी एवं उद्योगपति अशोक सिंह ने कहा कि आज हमें महात्मा गांधी और शास्त्री जी के बताए हुए मार्गों पर चलने की ज़रूरत है। हमारे देश के युवा नित नई उचाईयां छुएं यही मेरी कामना है। इस संस्था को जब भी मेरी ज़रूरत होगी मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। संस्था के बच्चे प्रतिभाशाली है इसके लिए संस्था के डायरेक्टर बधाई के पात्र है।
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने महापुरुषों को नमन करते हुए देश की आज़ादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और विश्व की निगाह हमारे देश पर लगी हुई है क्योंकि हमारा युवा तबका नित नए नए खोज कर रहा है और नई नई तकनीक का इजात कर रहा है जिसमें शिक्षा की अहम भूमिका है।
विशिष्ट अतिथि लालचंद्र यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष साहू ने किया। इस अवसर पर आयोजक जितेंद्र यादव ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर सहयोग फाउंडेशन के सौरभ सिंह विक्की, रणंजय सिंह, ऋषि प्रकाश सिंह, अभिनय सिंह, कौशल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur