Jaunpur Live : पूर्वांचल विश्वविद्यालय : भाषण में शिवेश और रंगोली में अभिषेक विश्वकर्मा ग्रुप प्रथम



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में अहिंसा, एकता, देश प्रेम, स्वच्छता एवं सद्भाव विषय पर 43 प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से संदेश दिया। संकाय भवन के कान्फ्रेंस हाल में 'कैसा हो भारत अपना" विषय पर भाषण प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें।

Jaunpur Live: Purvanchal University: Abhishek Vishwakarma Group First in Shivesh and Rangoli in the speech


रंगोली प्रतियोगिता में अभिषेक विश्वकर्मा ग्रुप प्रथम, राहुल गुप्ता द्वितीय एवं मनसा विश्वकर्मा ग्रुप को तृतीय स्थान मिला। भाषण प्रतियोगिता में शिवेश प्रथम, दिव्या श्रीवास्तव द्वितीय एवं हिमांशु को तृतीय स्थान मिला। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की सृजन क्षमता प्रदर्शित हुई है। विज्ञान संकाय के प्रोफेसर राजेश शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों रंगों के माध्यम से बड़े आकर्षण तरीके से संदेश दिया है। इन संदेशों को पढ़कर यह लगता है कि हमारी युवा पीढ़ी सामाजिक मुद्दों को लेकर बहुत जागरुक है। निर्णायक मंडल में प्रो. राजेश शर्मा, डा. अवध बिहारी सिंह, अनु त्यागी, डा. झांसी मिश्रा शामिल रहीं। कार्यक्रम के समन्वयक डा. दिग्विजय सिंह राठौर एवं सह समन्वयक डा. सुनील कुमार रहे। धन्यवाद ज्ञापन डा. विनय वर्मा ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534