Adsense

Jaunpur Live : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए लड़नी होगी लड़ाई : रमेश सिंह



जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक संगठन कार्यालय में जनपदीय संयोजक सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी वक्ताओं ने सरकार की वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना को लाभदायक बताते हुए उसे पाना अपना अधिकार बताया। प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये सभी साथियों को एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। इसी क्रम में पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों के समर्थन में दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शाम 04 बजे कैंडल मार्च का आयोजन शिक्षक महासभा द्वारा किया गया है जो बीआरपी कालेज से निकल कर दीवानी कचहरी में स्थित गांधी जी की प्रतिमा तक जाएगा। सरोज कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों से भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, सुधाकर सिंह, दिलीप सिंह, इन्द्रपाल सिंह, अतुल सिंह, सतीश सिंह, सुनील सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, दयाशंकर यादव, चन्द्र प्रकाश दूबे, अनिल यादव, अरविन्द सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, गजाधर राय सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments