Jaunpur Live : माउंट लिट्रा जी स्कूल में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ विविध कार्यक्रम



जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर नगर के फतेहगंज में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। पीजी प्राइमरी के छात्र आरव वर्मा ने गांधी जी बनकर उपस्थित सभी लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। बच्चों द्वारा गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मान्हवी सिंह, अराध्या, यश, अदिति, अभ्युदय ने अभिनय प्रस्तुत किया। शक्ति राय ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों, अध्यापकों तथा अन्य अभिभावकों को सम्बोधित करते प्रधानाचार्य प्रतीक्षा सिंह ने कहा कि गांधी जी के बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज पूरे देश में स्वच्छता को लेकर महाअभियान चलाया  जा रहा है। गांधी जी की देन है कि उनके बताये रास्ते पर पूरा देश चल रहा है। इस अवसर पर गरिमा सिंह, अर्चना, प्रियंका, हर्षवर्धन सिंह, सारिका सिंह, इरम शिल्पी, शक्ति राय आदि सभी उपस्थित रहे। संचालन श्वेता मिसा ने किया।



Jaunpur Live: Various programs on the eve of Gandhi Jayanti in Mount Littra G. School

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534