जौनपुर। फैजाबाद में आयोजित प्रदेशीय विद्यालयीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जौनपुर की बाला ने कांस्य पदक जीत कर परिवार व विद्यालय सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। वहां से वापस लौटने पर कांस्य पदक विजेता शिवम निषाद का जोरदार स्वागत किया गया। इस बाबत कोच स्वाती सिंह ने बताया कि विद्यालयीय क्रीड़ा समिति फैजाबाद द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की राज्यस्तरीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में टीडी बालिका इण्टर कालेज की कक्षा 10 की छात्रा शिवम निषाद ने हिस्सा लिया जिसने कांस्य पदक जीता। शिवम के पदक जीतने पर कोच स्वाती सिंह, सचिव आशुतोष सिंह, आनन्द कुमार, रामकेश मौर्य, रमेश कुमार सहित अन्य लोगों ने शिवम को बधाई देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
Tags
Jaunpur