जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नं. 17 रौजा अर्जन के सभासद साजिद अलीम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर क्षेत्राधिकारी से मिला। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में जफरुद्दीन पुत्र स्व. नासिर दफ्तरी व दिलदार अहमद पुत्र स्व. फरीदुलहक के बीच जमीन पर दरवाजा लगवाने के लेकर बकरीद त्योहार के दो दिन पूर्व विवाद कर लिये। जिसमें वार्ड सभासद होने की वजह से मोहल्ले के लोगों द्वारा बुलाने पर पहुंचा और विवाद को देखते हुए स्वयं जाकर शकरमंडी चौकी प्रभारी को मौके पर लेकर आया और चौकी प्रभारी द्वारा काम रुकवा दिया गया। जमीन नपवाकर आगे के कार्य करने के लिए कहा गया। 30 सितम्बर को उपरोक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा पुन: दरवाजा लगवाने को लेकर जफरुद्दीन व उनके लड़के 15-20 व्यक्तियों के साथ मय असलहा के साथ आया और दिलदार अहमद पुत्र स्व. फरीदुल हक व उनके परिवार को मारा पीटा और आपस में लोग विवाद किये जिसमें दोनों पक्ष को चोट आयी। इस पूरे प्रकरण में मैं मौजूद नहीं था, घटना सुनने के बाद वहां पहुंच तो सारे विवाद के बारे में पता चला। इस मामले में जफरुद्दीन पुत्र स्व. नासिर दफ्तरी व उनके पुत्रों द्वारा मेरे खिलाफ अर्नगल आरोप लगाते हुए हमेशा थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते रहते है। सभासद ने कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो वह जिम्मेदार होते है। इस दौरान सभासद दीपक जायसवाल, शबीब हैदर, शिव कुमार मौर्या, पूर्व सभासद इरशाद मंसूरी, फैसल, सरफराज अंसारी, शहनवाज मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur