मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली में रविवार को जनसूचना के तहत जानकारी मांगने वाले देवरिया गांव के कृष्ण कुमार ने तहरीर देकर देवरिया गांव के प्रधानपति कृष्ण कुमार यादव पर सेक्रेटरी के आवास पर जनसूचना मांगने के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया था। युवक ने कोतवाली पहुंच तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही प्रधानसंघ के अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधान व गांव के सेक्रेटरी कंतालाल ने कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि आरटीआई मांगने वाले कृष्ण कुमार पुत्र लालबहादुर व अन्य एक व्यक्ति के साथ मेरे आवास पर पहुंच ऐसे व्यक्तियों के नाम का चेक मांगने लगे जिनका नाम स्वच्छता मिशन की बेस लाईन सर्वे 2012 की सूची में नहीं था। प्रार्थी द्वारा ऐसे लोगों के नाम से चेक देने से मना कर दिया। मेरे मना करते ही कृष्ण कुमार ने मुझे गालियां देते हुए हाथापाई पर उतर आए। मुझे जाति सूचक शब्दों की गलियां दी। मेरे सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया। वहीं मौजूद ग्राम प्रधान देवरिया के पति कृष्ण कुमार व पुत्र वंश राज बीच बचाव करने लगे तो वह उनसे भी मारपीट करने लगा। वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक एसडी वर्मा ने बताया कि प्रधानपति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है। उन्होंने बताया कि सेक्रेटरी की तरफ से तहरीर मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जो भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई होगी पूरी की जाएगी।
Tags
Jaunpur