Jaunpur Live : सादात बिंदुली गांव में डेंगू से की एक की मौत, आधा दर्जन चपेट में


  • सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा स्वास्थ्य विभाग
  • गांव में कभी नहीं हुआ कीटनाशक दवा का छिड़काव

जौनपुर। सिकरारा ब्लाक के सादात बिंदुली गांव में डेंगू बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव में आधा दर्जन लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। सभी को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 


स्थानीय ब्लाक से महज पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सादात बिंदुली गांव में डेंगू ने पाव पसार लिया है। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। गांव वालों का कहना हैं कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ही गांव निवासी रामनवल निषाद (55) की मौत हो गई और शिव प्रसाद (50), प्रेम चंद्र शर्मा की पत्नी पुष्प देवी (48), संतोष पाठक की पत्नी तंजू देवी (40), अखिलेश शर्मा की बेटी अनुराधा कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं, परिवार वालों ने खून की जांच कराया तो डेंगू की पुष्टि हुई। सभी को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमें शिव प्रसाद की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के गांव में नहीं पहुंचने से गांव वालों रोष है। गांव वालों का कहना हैं कि अगर स्वास्थ्य टीम गांव में पहुंचकर दवा का छिड़काव कर देती तो और लोग डेंगू के प्रकोप से बच जाते। आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दशकों से गांव में नहीं आयी और न ही गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534