Jaunpur Live : 'जौनपुर कलाकार संघ' का हुआ गठन, जल्द ही घोषित होगी कार्यकारिणी

जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ला स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में 'जौनपुर कलाकार संघ' के गठन के लिए जनपद के सभी कलाकार एकत्रित हुए। इस मौके पर सभी ने एक स्वर से संघ के गठन का संकल्प लिया एवं साथ ही कहा कि जनपद के समस्त गायन, वादन, वाद्य एवं नृत्य कलाकार संघ के नेतृत्व में अपनी एकता का परिचय देंगे एवं एक—दूसरे सुख दुख में खड़े रहेंगे।

Jaunpur Live: Formation of 'Jaunpur Artist Association', will soon be declared Executive


बैठक में गायक र​तन मिश्र व पं. सूर्यप्रकाश मिश्र 'बल्ला गुरू' ने कहा कि जौनपुर के कलाकार एकजुट होकर रहें और सुख—दुख में एक—दूसरे का सहयोग करें और समाज में एकता का उदाहरण बनें। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जिसमें जनपद के सभी कलाकारों के सम्मति से पदाधिकारियों को चयनित किया जाएगा। गायक रविंद्र सिंह ज्योति एवं समाजसेवी शशांक सिंह रानू ने सभी कलाकारों को एकत्रित करने की पहल के लिए मोहित उपाध्याय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के ​गठन के लिए शारदीय नवरात्रि के बाद पुन: बैठक आयोजित की जाएगी।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534