जौनपुर। टीडी कालेज छात्र संघ के चुनाव को लेकर चल रही रस्साकसी खत्म होती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो प्राचार्य ने चुनाव कराने के लिए डेट निर्धारित कर दिया है और वह नवम्बर के पहले सप्ताह में चुनाव करा सकते है। इसके लिए उन्होंने छात्र संघ नेताओं के साथ बकायदे मीटिंग कर दिशा निर्देश दिया है। छात्रनेताओं ने बताया कि प्राचार्य ने कहा है कि सभी विभागों के छात्रों से छात्रसंघ चुनाव का शुल्क जमा करा दिया जाय। साथ ही सभी लोग अनुशासन में रहेंगे। तभी यह चुनाव हो पाएगा।
Tags
Jaunpur