जन—गण—मन संस्था द्वारा नया सबेरा डॉट कॉम को सोशल मीडिया के क्षेत्र में सहयोग सम्मान से नवाजा गया।
byNaya Sabera Network-
नया सबेरा डॉट कॉम के फाउंडर अंकित जायसवाल को सेवा सम्मान के लिए सम्मानित करते जन—गण—मन संस्था के अध्यक्ष असलम शेर खान, साथ में सहारा न्यूज ब्यूरो के ब्यूरो प्रभारी हसनैन कमर दीपू, इंडिया न्यूज के जिला संवाददाता राजन मिश्रा
।
नया सबेरा डॉट कॉम के फाउंडर अंकित जायसवाल को सेवा सम्मान के लिए सम्मानित करते जन—गण—मन संस्था के अध्यक्ष असलम शेर खान, साथ में इंडिया न्यूज के जिला संवाददाता राजन मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार अनुपम मिश्रा।