मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भिदुना (तईयापुर) गांव में सर्प दंश से प्रमोद कुमार यादव का 8 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की मौत हो गयी। दो बहनों में वह अकेला था। उसके निधन परिजनों में कोहराम मच गया हैं। चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद भो परिजन शव को रखकर झाड़फूंक के लिए मध्यप्रदेश से जाकर दवा भी लाये और तीन घंटे दवा से लेप किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
Tags
Jaunpur
