जौनपुर। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कलेक्टे्रट स्थित प्रेक्षागृह में हुआ। डीएम ने समस्त जिला स्तरीय अधिकरियों को निर्देशित किया कि भ्रमणशील रहकर शौचालय निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं एवं शौचालय निर्माण की धनराशि को तत्काल लाभार्थी के खातें में भेजें। समाधान दिवस में 73 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 06 का निस्तारण किया गया, शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
Tags
Jaunpur