Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
तन्जीमे ए अज़ाए हुसैन की कद़ीम तरही शब्बेदारी 13 अक्टूबर शनिवार को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम जौनपुर में शाम सात बजे से तेलावते कलाम पाक से शुरू होगी। जिसमें शहर की अन्जुमनों के अलावा बैहरूनी अन्जुमन तशरीफ़ ला रही है। जिसके स॔रक्षक अशोक सिंह समाजसेवी/उद्योगपति, वरिष्ठ बसपा नेता होंगे। इसकी जानकारी तन्ज़ीम के मीडिया प्रभारी सै. हसनैन क़मर दीपू व सै. अज़ादार हुसैन ने दी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
तन्जीमे ए अज़ाए हुसैन की कद़ीम तरही शब्बेदारी 13 अक्टूबर शनिवार को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम जौनपुर में शाम सात बजे से तेलावते कलाम पाक से शुरू होगी। जिसमें शहर की अन्जुमनों के अलावा बैहरूनी अन्जुमन तशरीफ़ ला रही है। जिसके स॔रक्षक अशोक सिंह समाजसेवी/उद्योगपति, वरिष्ठ बसपा नेता होंगे। इसकी जानकारी तन्ज़ीम के मीडिया प्रभारी सै. हसनैन क़मर दीपू व सै. अज़ादार हुसैन ने दी।
Tags
Jaunpur