Jaunpur Live : मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता/चिकित्सा शिविर व संगोष्ठी आयोजित



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 से 14 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके क्रम में बुधवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता व चिकित्सा शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिविर में मानसिक रोग से ग्रसित 93 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण, काउन्सलिंग एवं उपचार किया गया। साथ ही 70 मरीजों की शुगर की निःशुल्क जांच करते हुये उपचार किया गया। मानसिक रोग विषेशज्ञ डा. शशिकान्त यादव एवं डा. हरिनाथ यादव मरीजों को परामर्श दिया। शिविर के उपरान्त गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लोकेश वरूण द्वारा मनोरोग के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने लोगों को मानसिक बीमारी के लक्षण एवं उससे बचने के बारे में विस्तार से बताया। अन्त में नोडल अधिकारी एनसीडी डा. आरएस कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. एसके यादव ने किया।

jaunpur live 2.jpg  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534