Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। कृषि एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में विकास खण्ड रामपुर के धनुआं गांव में (केजीवीएस) कृषि एवं ग्रामीण विकास समिति मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की गयी। प्रयोगशाला का उद्घाटन कृषि विभाग से आये कृषि तकनीकी सहायक शुभचित यादव ने किया। तत्पश्चात उनके द्वारा मृदा परीक्षण से लाभ व हानि जैसे, मृदा में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी से कम उत्पादन का होना एवं उर्वरकों का असंतुलित प्रयोग के कारण फसलों के साथ मनुष्यों एवं पशुओं में लाइलाज बीमारियों में लागातार बृद्वि हो रही है। यदि किसान फसल की बुआई से पहले मृदा परीक्षण करा लेते हैं तो कम लागत में अधिक पैदावार एवं तमाम होने बीमारियों से बचकर अधिक होने वाले व्यय से भी बच सकते। इसी क्र्रम में सौरभ कुमार ने फसलों में लगने वाले कीटों/रोगों के बारें में जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेन्द्र तिवारी एवं संचालन अलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर अनिल मिश्रा, सियाराम तिवारी, जय प्रकाश गुप्ता, छोटे लाल गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur