Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री रहे लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का 143वां जन्मदिन बुधवार को जनपद के जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में मनाया गया। इस मौके पर सरकारी व अर्द्धसरकारी व्यवस्था के तहत रन फार यूनिटी अभियान के तहत हाथ मैरादन दौड़ एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी। श्री पटेल के जन्मदिन को लोगों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जहां उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।
जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अनुसार प्रातः 7 बजे ’रन फार यूनिटी’ का आयोजन हुआ जिसको राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त कार्यक्रम में सांसद रामचरित्र निषाद के साथ बड़ी संख्या में भाजपाजन एवं जन सामान्य ने हिस्सा लिया। यूनिटी फार रन सद्भावना पुल से प्रारम्भ होकर विकास भवन में पहुंचकर समाप्त हुई जहां राज्यमंत्री श्री यादव सहित अन्य उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, टीडीपीजी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, महिला आयोग सदस्य शशि मौर्या, श्याम मोहन अग्रवाल, नीरज सिंह, आशीष गुप्ता, गिरधारी लाल सहित तमाम लोग रहे।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने विकास भवन परिसर में स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरदार पटेल की जयंती मनायी। साथ ही उन्होंने अपने साथ उपस्थित सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। साथ ही शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय को और सफाई कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जनपद के पटेल समाज के लोगों ने भारत रत्न श्री पटेल की 143वीं जयंती धूमधाम से मनायी। विकास भवन परिसर में पटेल जी की प्रतिमा पर शरद पटेल के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। इसी क्रम में सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर संस्थान के अध्यक्ष डा. एसएन वर्मा के नेतृत्व में एक गोष्ठों का आयोजन हुआ जहां लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. लालजी पटेल, डा. अरविंद सिंह, आलोक पटेल, दीपक पटेल, मोहन पटेल, सुरेश पटेल, जय नारायण पटेल, ईश्वर चन्द वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन शरद पटेल ने किया।
पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनकल्याण समिति के कैम्प कार्यालय जासोपुर में लौहपुरूष श्री पटेल की जयंती मनायी गयी। संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही बच्चों को मिठाई, बिस्कुट, टाफी आदि वितरित किया गया। इस अवसएर पर डा. ओम प्रकाश यादव, डा. आशा, बृजेश यादव, ज्योति वर्मा, युवराज वर्मा, हिमांशु वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अखण्ड भारत के शिल्पीकार, आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय एकता के सूत्रधार, किसानों के नेता, भारत रत्न, लौहपुरूष सरदार पटेल की जयंती अवसर पर सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में स्थित लौहपुरुष की प्रतिमा पर दर्जनों माल्यार्पण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरदार पटेल देश के लिये जो दिशा व दशा देकर हम सभी देशवासियों को सरदार के विचारधाराओं पर काम करने की आवश्यकता है, ताकि पुनः एक बार फिर देश सोने की चिड़िया कहलाने लगा और देश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके और देश के किसान खुशहाल हो सके। इस अवसर पर दीपक कश्यप, रोहित पटेल, महेन्द्र पटेल, राजकुमार, सोनू यादव, राहुल यादव, सतीश गौड़, रामजानकी गौतम, बृजेन्द्र पटेल, विपिन पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नगर के बोदकरपुर में स्थित मदरसा दारुल इरफान व इण्टेलेक्चुअल हाईस्कूल में आयोजित सरदार पटेल की जयंती पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् सरदार पटेल की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित करते हुये प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि सरदार जी भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिनके प्रयास से ही देशी रियासतें जो भारत की हिस्सा थीं, को पाकिस्तान में मिलने से बचाया। तत्पश्चात मौलाना मुर्तजा अहमद मदनी ने लौहपुरूष के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की सराहना किया। इसी प्रकार अन्य लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आरिफ अंसारी, फिरदौस, समीउल्लाह, अब्दुल्ला, मौलाना अताउर्रहमान सलफी, इरशाद, शादाब जबीं, शाहीन, गुलशेर अंसारी, शिबगतुल्लाह, तारिक, पूनम मिश्रा, ताहिरा, सरफराज, जकाउल्लाह, अकबर, नुरूल हुदा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने विकास भवन परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी 143वीं जयंती मनायी। इस अवसर पर श्री पटेल के साथ तमाम लोगों की उपस्थिति रही। इसी क्रम में सरदार पटेल सेवा संस्थान मतापुर में अशोक पटेल की अध्यक्षता में मनायी गयी जयंती पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे महापुरूष का जीवन हम सभी के लिये अनुकरणीय है। इस अवसर पर शानू पटेल, मयंक पटेल, दिवाकर पटेल, रोहित पटेल, मनोज पटेल, दीपू पटेल, पिण्टू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद शाहगंज में चेयरमैन गीता जायसवाल के नेतृत्व में सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जहां सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया, वहीं उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुये शपथ भी लिया। इस अवसर पर चेयरमैन गीता जायसवाल, भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नरेन्द्र रघुवंशी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी एवं विशिष्ट अतिथि अजीत प्रजापति जिला उपाध्यक्ष एवं गीता जायसवाल चेयरमैन शाहगंज नगर पालिका और कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जायसवाल नगर उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल शाहगंज रहे। दौड़ विजयदशमी रामलीला मैदान से शुरू हुई जो सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज, बाईपास, दादर पुल, आजमगढ़ मार्ग, भादी चुंगी, पुरानी बाजार, कोतवाली मोड़, मेन मार्ग से होते हुये जेसीज चौक पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। दौड़ में प्रथम आकाश देव यादव, द्वितीय निर्भय सिंह, तृतीय प्रिंस देव आये। इसके अलावा कमण्डल राजभर, विलियम मसी, अजय यादव, इन्द्रसेन, पीयूष कुमार, सपना, विकास कुमार भी बाजी मारे। इस अवसर पर मनोज पाण्डेय, विनय सिंह, संतोष सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, बेचन पाण्डेय, बेचन सिंह, पवन पाल, अजय जायसवाल, संदीप कुमार, सुनील कुमार, वीरेन्द्र कुमार, भुवनेश्वर, रामजी, विजयलक्ष्मयी, वीरेन्द्र जायसवाल, अक्षत अग्रहरि, हेमंत जायसवाल, डा. राजकुमार मिश्रा, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments