Jaunpur Live : मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि तो सरस्वती से मिलती है विद्याः अशोक सिंह




  • प्रदूषित गोमती नदी के लिये आगे आयें सभी महासमितियांः ओम प्रकाश सिंह
  • दैनिक मार्ग सजावट में नया सबेरा लक्ष्मी पूजनोत्सव जगदीश पट्टी
  • पूजन एवं पण्डाल में जय मां काली पूजा समिति बजरंग घाट रोड ताड़तला,
  • शोभयात्रा की झांकी में बाल दीप संस्था ओलन्दगंज फल वाली गली
  • शोभायात्रा में नवयुग संस्था गोसाई रामलीला उर्दू बाजार प्रथम

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। धन देवी मां लक्ष्मी की आराधना से जहां सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, वहीं मां सरस्वती की पूजा से विद्या अर्जित होती है। साथ ही भगवान गणेश सभी देवों के पहले पूजे जाने वाले देवता माने गये हैं। उक्त बातें श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के 33वें पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ बसपा नेता एवं समाजसेवी अशोक सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

इसके पहले पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री सिंह सहित विशिष्ट वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा. संदीप पाण्डेय द्वारा भगवान गणेश, मां लक्ष्मी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मंचासीन अतिथियों के स्वागत के बाद महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली, संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, वन दरोगा महेन्द्रदेव विक्रम, हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार से महासमिति पर प्रकाश डाला। 



इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक जगदीश चन्द्र मौर्य गप्पू व विशिष्ट अतिथि डा. संदीप पाण्डेय ने हरसंभव सहयोग के लिये खड़े रहने की बात कही तो विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति सहित अन्य महासमितियों से प्रदूषित गोमती नदी के लिये आगे आने का आह्वान किया।


इसके बाद मुख्य अतिथि सहित समस्त मंचासीन अतिथियों ने महासमिति के संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट, संरक्षक मण्डल, विशिष्ट सदस्य, पदाधिकारीगण, विशिष्ट सहयोगी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही शोभायात्रा में सहयोग करने वालों सहित गरीबों की सेवा करने वाले सहयोग फाउण्डेशन को सम्मानित करते हुये महासमिति से जुड़ीं समस्त पूजन समितियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान गुरू सिंह सभा के कुलवंत सिंह छाबड़ा ने महासमिति की सदस्यता ग्रहण किया। 


इसी क्रम में आगामी पूजनोत्सव के निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, सरदार मनमोहन सिंह, अंजू पाठक, जूही वर्मा, आकांक्षा द्विवेदी, सत्य प्रकाश जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपते हुये अनुशासन में भाग्योदय संस्था खालिसपुर को सम्मानित किया गया। 



साथ ही दैनिक मार्ग सजावट में प्रथम- नया सबेरा लक्ष्मी पूजनोत्सव जगदीश पट्टी, द्वितीय- राज श्री लक्ष्मी पूजा समिति रूहट्टा, तृतीय- लक्ष्मी पूजा समिति रसूलाबाद, पूजन एवं पण्डाल में प्रथम- जय मां काली पूजा समिति बजरंग घाट रोड ताड़तला, द्वितीय- शिवशक्ति सस्था नईगंज, तृतीय- जय मां लक्ष्मी पूजा समिति केशवपुर, शोभयात्रा की झांकी में प्रथम- बाल दीप संस्था ओलन्दगंज फल वाली गली, द्वितीय- रामजानकी लक्ष्मी पूजा समिति रूहट्टा, तृतीय- नमः शिवाय लक्ष्मी पूजा समिति मीरपुर और शोभायात्रा में प्रथम- नवयुग संस्था गोसाई रामलीला उर्दू बाजार, द्वितीय- सर्वोदय संस्था पान दरीबा, न्यू कादम्बरी संस्था सिपाह को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक विजय सिंह, दीपक चिटकारिया, रामजी जायसवाल, विशिष्ट सदस्य कृष्ण कुमार जायसवाल, अजय पाण्डेय, रविन्द्र निषाद पप्पू, जयकृष्ण साहू, सहयोग सदस्य महफूल अली सिद्दीकी, संजीव यादव, संतोष अग्रहरि, डा. प्रशांत द्विवेदी, चन्द्रशेखर जायसवाल, गौरव सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अस्थाना, उपाध्यक्ष राम आशीष विश्वकर्मा, सचिव बृजेश यादव, रमेश मौर्य, रितेश विश्वकर्मा, संतोष यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, संतोष सेठ, दीपक जायसवाल, राहुल सिंह, धीरज जायसवाल, संदीप चौरसिया, राजेन्द्र सिंह डाटा, सुनील मौर्य, ऋतुकान्त विश्वकर्मा, कृष्णकान्त विश्वकर्मा, लक्ष्मीकांत प्रजापति, आशीष चौरसिया, राहुल साहू, पवन मोदनवाल, शिवचरन निषाद भल्लू, बलराम निषाद, रोहित निषाद, दुर्गेश पाण्डेय, वैभव वर्मा सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर अवधेश चतुर्वेदी, समाजसेवी निखिलेश सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, ऋषि प्रकाश सिंह, मोती लाल यादव, शशांक सिंह रानू, मनीषदेव, दयाराम गुप्ता, कलाकार सलमान शेख, अभिषेक मयंक, रोहित रेमो, राजेन्द्र सिंह राज, पारूल नन्दा, दीपक जावा, चांद, छोटे लाल श्रीमाली, असलम शेर खान, जावेद अजीम, प्रभाकर मौर्य, राम प्यारे प्रजापति, ओ.पी. जायसवाल, शैलेन्द्र निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, अरशद कुरैशी, संजय जाण्डवानी, राधेरमण जायसवाल, महेन्द्र प्रजापति, जयशंकर प्रजापति गुरूजी, डा. कमलेश निषाद, सूरज निषाद, मनोज निषाद, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष आलोक सेठ, पंकज मौर्य, अखिलेश मौर्य, आशीष यादव, प्रभु नागर सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अन्त में महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534