Jaunpur Live : औचक निरीक्षण में गायब मिले 18 टीचर, एक दिन का वेतन कटा



जौनपुर। डीएम के निर्देशन में गठित टास्क फोर्स टीम ने एक बार फिर शुक्रवार को रामपुर, केराकत विकासखण्डों के लगभग दो दर्जन विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छह प्रधानाध्यापक समेत 18 अध्यापक गायब मिले। बीएसए ने कार्रवाई करते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

Jaunpur Live : औचक निरीक्षण में गायब मिले 18 टीचर, एक दिन का वेतन कटा


बीएसए डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामपुर के बीईओ मंगरुराम ने प्राथमिक विद्यालय रिकेबीपुर में निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक निर्मला पटेल, रीता देवी स्कूल में अनुपस्थित रही। पूर्व माध्यमिक कसेरु में प्रधानाध्यापक विमला देवी और प्राथमिक विद्यालय डेहुआं में प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार सिंह, दिनेश गुप्ता अनुपस्थित मिले। मड़ियाहूं के बीईओ मनोज यादव ने रामनगर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकारडीह में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अध्यापक उर्मिला देवी अपरान्ह 2.40 पर हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से चली गयी थी। केराकत एसडीएम के साथ टास्क फोर्स टीम ने दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त विद्यालयों में तैनात शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने घोर लापरवाही मानते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। स्कूल में गैर हाजिर रहने वालों में जूनियर हाईस्कूल महादेव में राजेंद्र, जूनियर विद्यालय अकबरपुर में राजेश, चितौनी में मिठाई लाल, प्राथमिक विद्यालय चौकियां में अखिलेश, शहाबुद्दीनपुर में नीलम, प्राथमिक विद्यालय हुरहुरी में चंदन, खेपतपुर में शालिनी, प्राथमिक विद्यालय पचवर में निशा, प्राथमिक विद्यालय अमितिया में सेचनराम, प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर द्वितीय में निर्मला देवी, प्राथमिक विद्यालय देवकली में धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय लकड़ेपुर में ओमप्रकाश यादव शामिल हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534