Jaunpur Live : पाइप पेयजल योजना की धीमी प्रगति पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता जल निगम का एक माह का रोका वेतन



जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र ग्राम समृद्धि योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, छात्रवृत्ति, विद्युतीकरण, पोषण मिशन योजना, स्वास्थ्य मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

Jaunpur Live : पाइप पेयजल योजना की धीमी प्रगति पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता जल निगम का एक माह का रोका वेतन


जिलाधिकारी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल मिशन आदि की जानकारी प्राप्त की। बैठक में विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, पारर्दर्शी किसान योजना आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल योजना की धीमी प्रगति पर सहायक अभियंता व अवर अभियंता जल निगम का एक माह का वेतन तथा सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन लगवाने तथा कनेक्शन के फार्म वितरण में लापरवाही बरतने पर अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ का वेतन अग्रिम आदेशो तक रोकने के निर्देश दिये तथा कहा कि मासिक समीक्षा बैठक में सभी खण्डों के अधि0अभि0 तथा अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि दुकानों में पॉलीथीन एवं थर्माकोल पकड़ने के लिए संबंधित अधिकारी छापामारी करें। जनपद में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने तथा समस्त सड़को को गड्ढामुक्त करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशाओं का भुगतान शत-प्रतिशत कराएं। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश देते हुए कहा कि माइनरों की सफाई कराएं जिससे पानी टेल तक पहुंच सके। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों की प्रगति में कमी पायी गयी उन्हे हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, डीएसटीओ रामदरश यादव, डीएफओ एपी पाठक, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित बीडीओे एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534