केराकत, जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय गौड़ महासभा के तत्वावधान में अपनी मांग को लेकर गौड़ समाज के सैकड़ों सदस्यों ने केराकत स्टेशन रोड से एसडीएम के कार्यालय पर पहुंच अपना मांगपत्र सौंपा। एसडीएम कार्यालय समक्ष सभाकर गौड़ समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र देने का नारा लगाया। वाराणसी से आये जिलाध्यक्ष लोलारक गौड़, बलिया से राजेश गौड़, जिला पंचायत सदस्य वाराणसी धनंजय गौड़, इलाहाबाद से पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहिर लाल गौड़, केराकत तहसील अध्यक्ष महेश लाल गौड़ ने सैकड़ों लोगों के साथ जुलूस व जनसभा को सफल बनाया।


Tags
Jaunpur