Adsense

Jaunpur Live : 36 वर्ष पुरानी रामलीला 11 से, दूर-दराज से लोग आते हैं पात्र का मंचन करने



ग्राम प्रधान गयासुद्दीन ने कराया रामलीला मैदान के फर्श का निर्माण
खेतासराय, जौनपुर। भदैनी की रामलीला विगत वर्षों की भांति 11 अक्टूबर से शुरू होगी। क्षेत्र के भदैनी में बजरंगबली रामलीला समिति में 23 वर्षों से दशरथ, रावण, बाली का किरदार डा. उमाशंकर प्रजापति निभाते हैं जो कि 20 वर्षों से रामलीला समिति अध्यक्ष भी हैं। रामलीला समिति कोषाध्यक्ष राममिलन यादव लगभग 18 से 20 वर्षों से महर्षि विश्वामित्र एवं विभीषण का रोल निभा रहे हैं। समिति महामंत्री श्यामनरायन प्रजापति ने भी 17-18 वर्षों से कैकेयी व गरीब किसान का रोल कर रहे हैं। यहां के कुछ पात्र रोजी रोटी के लिये बाहर रहते है लेकिन रामलीला की चाहत उन्हें गांव खींच लाती है जैसे उपाध्यक्ष अनिल सोनकर राम का रोल करने के लिये कलकत्ता से तथा सूरज गुप्ता उपकोषाध्यक्ष मंथरा का रोल करने के लिए बेंगलौर से और नागेंद्र यादव जनक के रोल लिए बेंगलौर से चले आते हैं। खाद्य निरीक्षक लालमणि यादव जो कि वाराणसी में पोस्टेड है वो भी चले आते है और 18 - 20 वर्षों से केवट का रोल निभाते हैं। यहां की रामलीला में पोशाक टीवी सीरयल में दिखने वाली पोशाक की तरह होती है। रामलीला के मंचन में सुविधा के लिए ग्राम प्रधान गयासुद्दीन ने एक दिन पूर्व ही फर्श का निर्माण कराया है। जिसकी रामलीला कमेटी के लोगों ने अच्छी पहल बताते हुए प्रशंसा की है।

Post a Comment

0 Comments