Adsense

Jaunpur Live : समाजसेवी दिनेश बिन्द की 20वीं पुण्यतिथि मनी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के राजा साहब के पोखरे पर युवा समाजसेवी रहे दिनेश बिन्द की 20वीं पुण्यतिथि मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय बिन्द विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष इं. दुर्बली राम बिन्द ने किया। श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि बेनी मानव बिन्द व विशिष्ट अतिथि राम सागर बिन्द रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जहां स्व. बिन्द के जीवन पर प्रकाश डाला, वहीं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर 5 सूत्रीय मांगों को पुनः दोहराते हुये सरकार से अमल में लाने की मांग किया गया। इस अवसर पर डा. राम सजीवन बिन्द, रामकरन बिन्द, आचार्य हरिराम भील, गीता देवी, विजय प्रताप बिन्द, संजय नागर, कोमल निषाद, मूलचन्द्र बिन्द, डा. गुलाब चन्द्र बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में महासचिव दीपक बिन्द ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments