Jaunpur Live : ओवरटेक में पेड़ से टकराई कार, एक की मौत व दो घायल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुआवां बाजार के निकट लखनऊ से वाराणसी जा रही कार पेड़ से टकरायी गयी जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उस पर सवार दो लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जिले के सैयदराजा निवासी दिनेश अग्रहरि 26 वर्ष पुत्र मंगला प्रसाद एवं उनके चचेरे भाई रोहन अग्रहरि 25 वर्ष पुत्र गोरखनाथ व साथी सार्थक सेठ 27 वर्ष पुत्र रतन सेठ लखनऊ से अपनी कार से चंदौली वापस घर जा रहे थे। वे मछलीशहर-मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुआवां बाजार के निकट पहुंचे थे कि आगे जा रही ट्रक को ओवरटेक करके आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दिनेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य दोनों घायल हो गये। हादसे के बाद जुटी भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर में भर्ती कराया गया जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि मृतक दिनेश का चचेरा भाई रोहन व सार्थक लखनऊ में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे। 4 दिन पहले उनसे मिलने दिनेश लखनऊ गया था जहां से शुक्रवार को दोनों दिनेश को घर छोड़ने चंदौली जा रहे थे कि हादसे के शिकार हो गये। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534