Adsense

Jaunpur Live : 24 घंटे नहीं पूरे 15 दिन बीत ​गये फिर भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर




  • बिजली विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर भी नहीं होती सुनवाई
  • जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो सड़क पर उतरेंगे किसान, ग्रामीण

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बरइछ ग्राम सभा में पिछले 15 दिनों से जले ट्रांसफार्मर लगने का नाम नहीं ले रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी फोन करने पर आए दिन आनाकानी करते हैं। गांववासियों ने सरकार द्वारा मुहैया कराए गए बिजली विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1912 पर करीब 15 दिन पहले कंप्लेन किया गया था लेकिन ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगा। कंपलेन जब की गई थी तो 1912 पर बात करने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी ने कहा था कि 24 से 72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर का अता पता तक नहीं है। कंप्लेन के दूसरे दिन ही बिजली विभाग द्वारा संदेश प्राप्त हुआ कि आपका ट्रांसफार्मर भेज दिया गया है। जिसके बाद गांव के लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारी बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर के एसडीओ से बात की तो उन्होंने बताया कि 24 या 72 घंटे का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता कि ट्रांसफार्मर लग सके अभी आप के पहले के जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं तो आपका कैसे लगेगा कहकर बात टाल गए। इसके अलावा जेई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बड़े साहब एसडीओ साहब से बात करिए वह इसका निराकरण करेंगे। इसके बाद बिजली विभाग के बड़े अधिकारी एक्सईएन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं बात करके ट्रांसफार्मर लगवाता हूं लेकिन उन्होंने भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की और ट्रांसफार्मर के बारे में कोई बात भी नहीं बताई।

Jaunpur Live : 24 नहीं पूरे 15 दिन बीत ​गये फिर भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर


सवाल यह उठता है कि योगी सरकार में बिजली विभाग के लिए बनाए गए 1912 कंप्लेंट नंबर क्या सिर्फ महज दिखावा मात्र है। किसी भी तरह की सहायता इनसे जनता को नहीं मिल रही है। यह सिर्फ हीलाहवाली करके गोल गोल बातों में घूमाते रहते हैं और सही से निराकरण नहीं करते।  ट्रांसफार्मर न लगे होने के कारण फसल के साथ—साथ लोगों के घर में संपूर्ण अंधेरा छाया हुआ है। पढ़ने वाले बच्चे परेशान हैं कि पढ़ाई कैसे करें क्योंकि आज के समय में लोग पूर्ण रुप से बिजली पर आश्रित हो गए हैं। बिजली विभाग के संबंधित सभी अधिकारी सरकार का लुटिया डुबाने में लगे हुए हैं। जनता में आक्रोश है अगर ट्रांसफार्मर जल्दी से जल्दी नहीं लगा तो धरना-प्रदर्शन इत्यादि पर आमादा होगी।

Post a Comment

0 Comments