Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले में 48 सेंटरों पर पीसीएस प्री 2018 की परीक्षा रविवार को हुई। इस परीक्षा में कुल 22 हजार 342 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि सात हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों को लगाया गया है। वहीं परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से भी निगरानी हो रही है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में इस बार पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पीसीएस के 831 और एसीएफ के 92 पदों के लिए ये परीक्षा हो रही है। जिले में सात हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 56 तरह के पद शामिल हैं। दो पालियों में ये परीक्षा होगी। उधर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए फोर्स का भी सहारा लिया है।
इसमें एसटीएफ की कई टीमें लगातार परीक्षा की निगरानी करेंगीं। यही नहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा पेपर खोलते और सील करते समय वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। बता दें परीक्षा के लिए प्रदेश के 29 जिलों में 1382 परीक्षा केन्द्र बने हैं। इसमें हर जिले में एडीएम स्तर के एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले में 48 सेंटरों पर पीसीएस प्री 2018 की परीक्षा रविवार को हुई। इस परीक्षा में कुल 22 हजार 342 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि सात हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों को लगाया गया है। वहीं परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से भी निगरानी हो रही है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में इस बार पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पीसीएस के 831 और एसीएफ के 92 पदों के लिए ये परीक्षा हो रही है। जिले में सात हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 56 तरह के पद शामिल हैं। दो पालियों में ये परीक्षा होगी। उधर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए फोर्स का भी सहारा लिया है।
इसमें एसटीएफ की कई टीमें लगातार परीक्षा की निगरानी करेंगीं। यही नहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा पेपर खोलते और सील करते समय वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। बता दें परीक्षा के लिए प्रदेश के 29 जिलों में 1382 परीक्षा केन्द्र बने हैं। इसमें हर जिले में एडीएम स्तर के एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है।
Tags
Jaunpur