Jaunpur Live : समान शिक्षा से ही देश का होगा भला : बल्लभाचार्य पाण्डेय



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वन नेशन वन एजुकेशन की मासिक बैठक गिरधारी शिक्षा संस्थान में आयोजित की गई। इस मौके पर बल्लभाचार्य पांडेय ने कहा कि एक देश समान शिक्षा अधिकार अभियान सभी के लिए समान और बेहतर शिक्षा के अवसर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एक जन अभियान है जो जन जागरूकता जन दबाव और जनभागीदारी के माध्यम से इस दिशा में प्रयासरत है कि केस में सभी को एक जैसे शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए। वह महामहिम राष्ट्रपति की संतानों, डीएम, किसान, मजदूर की सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने में ही यह संभव हो सकेगा और अगर सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, न्यायाधीशों के बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ने जाएंगे तो सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता में रातोंरात सुधार होगा। जिसका फायदा गरीब जनता को भी मिलेगा और उसका बच्चा भी अच्छी शिक्षा पाएगा इसका लाभ उन मध्यम वर्गीय परिवार को भी मिलेगा जो अभी अपने बच्चों को मनमानी शुल्क वसूल करने वाले निजी विद्यालयों में भेजने के लिए मजबूर हैं क्योंकि तब यह लोग भी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ाएंगे शिक्षा के बढ़ते बाजारीकरण के कारण आज समाज का एक बड़ा हिस्सा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहा है। कोई स्पष्ट नीति न होने के कारण सरकारी विद्यालयों की स्थिति बनी होती जा रही है। औषधि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के दृष्टिगत उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल के 18 अगस्त 2015 को दिये गये ऐतिहासिक फैसले का महत्व बहुत अधिक है। जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से वेतन प्राप्त करने वाले सभी नौकरशाहों, सरकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के लिए उनके बच्चों को सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ना अनिवार्य किए जाने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। दुर्भाग्य से इसे लागू न करने के लिए सरकार ने इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। वन नेशन वन एजुकेशन अभियान से जुड़े द्विजेंद्र विश्वात्मा ने कहा कि अपने पास-पड़ोस के सरकारी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए विद्यालय में समाज की सक्रिय भागीदारी होना चाहिए। सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि को भी समान शिक्षा लागू करने के लिए पहल करनी चाहिए। शैलेंद्र निषाद व रमेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपति व चपरासी की संतान को जब तक बराबर की शिक्षा नहीं मिलेगा तब तक लोगों को बराबरी करना सम्भव नहीं है। गरीब हो या धनवान सब की शिक्षा एक समान तभी संभव होगा जब सरकार इसमें अपना योगदान देगी। इस बैठक में अनिल कुमार, रामचंदर, प्रदीप कुमार, रामसोचन, कर्मजीत, शबनम बानो, उमाशंकर पाल, लाल प्रकाश राही, रजिया सुल्ताना आदि लोगों शामिल रहे।

समान शिक्षा से ही देश का होगा भला : बल्लभाचार्य पाण्डेय

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534