Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनियन बैंक की रामदेवपुर शाखा के अंदर से एक ग्राहक का नोट बदलने के चक्कर में 24 हजार रुपये लेकर उचक्के फरार हो गये। बताते हैं कि रामदेवपुर गांव निवासी मोतिन यूबीआई रामदेवपुर शाखा से 25 हजार रुपये निकाला। रुपये सब छोटी नोट के थे। उसने बैंककर्मी से कहा कि बड़ी नोट दे दे। बैंककर्मी ने असमर्थता जताई। यह बात बैंक के अंदर खड़ा एक व्यक्ति सुन रहा था वह बड़ी नोट देने को कहा। 25 हजार लेकर बड़ी नोट देने में सौ सौ के 10 नोट मोतिन को दिया वह उसे गिनने लगा। इसी बीच वह पलक झपकते ही बाहर निकला। साथी के बाइक से फरार हो गया। वह चिल्लाता रह गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनियन बैंक की रामदेवपुर शाखा के अंदर से एक ग्राहक का नोट बदलने के चक्कर में 24 हजार रुपये लेकर उचक्के फरार हो गये। बताते हैं कि रामदेवपुर गांव निवासी मोतिन यूबीआई रामदेवपुर शाखा से 25 हजार रुपये निकाला। रुपये सब छोटी नोट के थे। उसने बैंककर्मी से कहा कि बड़ी नोट दे दे। बैंककर्मी ने असमर्थता जताई। यह बात बैंक के अंदर खड़ा एक व्यक्ति सुन रहा था वह बड़ी नोट देने को कहा। 25 हजार लेकर बड़ी नोट देने में सौ सौ के 10 नोट मोतिन को दिया वह उसे गिनने लगा। इसी बीच वह पलक झपकते ही बाहर निकला। साथी के बाइक से फरार हो गया। वह चिल्लाता रह गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई।
Tags
Jaunpur