Jaunpur Live : शिराज ए हिंद का ऐतिहासिक चेहल्लुम 28 एवं 29 को



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शिराज ए हिंद का ऐतिहासिक चेहल्लुम जो हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. द्वारा अपने परिवार के मित्रों के साथ दी गई। शहादत की याद में सैकड़ों वर्षों से अपनी सभ्य परंपराओं के अनुरूप इमामबाड़ा शेख मोहम्मद इस्लाम बाजार भाव पान दरीबा रोड पर मनाया जाता है। इस वर्ष चंद्र दर्शन के अनुसार 28 एवं 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

Jaunpur Live : शिराज ए हिंद का ऐतिहासिक चेहल्लुम 28 एवं 29 को


इस ऐतिहासिक चेहल्लुम को देश के क्षितिज पर एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी संप्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या में यहां उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन अ.स. को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। कार्यक्रम का आरंभ 28 अक्टूबर को आठ बजे रात्रि में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा। तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी। समाप्ति मजलिस पर जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अंजुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रात भर चलता रहता है। प्रात: पाँच बजे बजे अलविदाई मजलिस के बाद आग में दहकती हुई जंजीर का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम करेगी। 
दूसरे दिन 29 अक्टूबर को कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 1:00 बजे मजलिस से होगा। बाद समाप्ति मजलिस इमाम बारगाह शेख मोहम्मद इस्लाम से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जाएगी जो एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पान दरीबा रोड काजी की गली, मस्जिद तला रोड, पुरानी बाजार से होता हुआ। सदर इमामबारगाह जौनपुर पर समाप्त होगा। चेहल्लुम कमेटी के संयोजक हाजी असगर हुसैन जैदी ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंटकर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। श्री जैदी ने ऐतिहासिक चेहल्लुम के अवसर पर प्रशासन से पेयजल विद्युत आपूर्ति एवं नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है तथा कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए जिले के समस्त नागरिकों से सहयोग करने की भी अपील किया है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534