Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी महिला कमला पत्नी संतू बुधवार की दोपहर क्षेत्र के जैगहां बाजार स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा में 49000/- रुपये जमा करने आई थी। जमा करते समय भरने के के किये बगल के एक युवक को रु पया और जमा फॉर्म देकर भरने के लिए कहा। जब महिला रु पए लेकर काउंटर पर गई तो पता चला कि सिर्फ 24000 ही रु पए हैं। बाकी के 25000 गिनने वाले युवक ने गायब कर दिए है। बुधवार की शाम कमला ने मामले की लिखित सूचना थाने में दी है। पुलिस तहरीर लेकर छानबीन कर रही है।

जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी महिला कमला पत्नी संतू बुधवार की दोपहर क्षेत्र के जैगहां बाजार स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा में 49000/- रुपये जमा करने आई थी। जमा करते समय भरने के के किये बगल के एक युवक को रु पया और जमा फॉर्म देकर भरने के लिए कहा। जब महिला रु पए लेकर काउंटर पर गई तो पता चला कि सिर्फ 24000 ही रु पए हैं। बाकी के 25000 गिनने वाले युवक ने गायब कर दिए है। बुधवार की शाम कमला ने मामले की लिखित सूचना थाने में दी है। पुलिस तहरीर लेकर छानबीन कर रही है।
Tags
Jaunpur