Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने बुधवार को एक बार फिर तीन अध्यापकों को निलंबित कर दिया। साथ ही नौ अन्य का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए के मुताबिक डोभी ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी यशवंत सिंह ने नौ अक्टूबर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय हबुसही की रेंडम चेकिंग की। इस दौरान विद्यालय बंद मिला। वहां तैनात प्रधानाध्यापक विपिन कुमार सिंह, सहायक मनोज कुमार सिंह और परिचारक दिनेश कुमार सिंह विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। बीईओ ने संबंधित शिक्षकों के मोबाइल फोन पर कॉल करके विद्यालय बंद होने का कारण पूछा को वह उनसे उलझ गए। इतना ही नहीं परिचारक दिनेश सिंह ने मोबाइल पर ही काफी दुव्र्यहार किया जिसे घोर लापरवाही मानते हुए प्रधानाध्यापक समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। डोभी विकास खंड में तैनात जिन पदाभिहित अधिकारी, शिक्षक का वेतन रोका गया है उनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर में तैनात प्रधानाध्यापक नीलम श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर में प्रधानाध्यापक रीना सिंह, प्राथमिक वि. देवचंदपुर शीतला चौकियां में प्रधानाध्यापक तारा देवी, प्राथमिक विद्यालय रामयासपुर नेवादा में राकेश कुमार जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर में अनुपम कुमार सिंह व चौबेपूजा, प्राथमिक विद्यालय खुल्झी में कुमार देवी व अनुप्रिया पटेल, प्राथमिक विद्यालय मंदूपुर में निरुपमा सिंह शामिल हैं।
Tags
Jaunpur