बदलापुर, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर्व पर लोग अपने-अपने पंडालों में माता रानी की आरती करते हैं। कस्बे के सरोखनपुर गांव में सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के पास स्थित पंचधाम दुर्गा पूजा समिति माता रानी के पंडाल में माँ विंध्यवासिनी बाल ग्रुप द्वारा आयोजित 251 दीपों से प्रज्वलित माता रानी की भव्य आरती समाज सेवी अखिलेश सिंह 'भुवाल' द्वारा सम्पन हुई और प्रसाद वितरित किया गया और पूरा कस्बा माता रानी के भक्ति भाव व जयकारे से गुजयमान हो गया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह, रवींद्र सिंह, मोती गुप्त, पवन सिंह, राजकुमार निगम, संतोष जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, राजेश साहू, शोभनाथ मौर्य, मनीष जायसवाल, बंटी जायसवाल, सोनू , नीलेश, सत्यम मोदनवाल, आशीष, शुभम, राजा आदि लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur