Jaunpur Live : मां अम्बे सेवा समिति द्वारा आयोजित देवी जागरण में उमड़ी भीड़



Jaunpur Live : मां अम्बे सेवा समिति द्वारा आयोजित देवी जागरण में उमड़ी भीड़

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जिस प्रकार से यहां के कलाकार देवी जागरण में एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दे रहे है उससे इन्हें यहां पर नहीं मायानगरी मुम्बई में जाने की आवश्यकता है जिसके बाद अपनी प्रतिभा के दम पर यह कलाकार पूरे देश में छा जाएंगे और हमारे जनपद का नाम रोशन होगा। कई ऐसे कलाकार है जो देश-दुनिया में जौनपुर का नाम रोशन कर रहे है। यह बातें महाराष्ट्र बसपा के प्रदेश प्रभारी एवं उद्योगपति अशोक सिंह ने कही। वह नगर के रोडवेज तिराहे पर स्थापित मां अम्बे सेवा समिति पर मां के जगराते में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। देवी जागरण में भजन गायक रमन सिंह, कल्पना सिंह सुर संग्राम विजेता महुआ चैनल, भोजपुरी गायक अभिषेक मयंक, कृष्णा मिश्रा एंड ग्रुप ने झांकी की शानदार प्रस्तुति दी जिससे भक्तजन रात भर झूमते रहे।

Jaunpur Live : मां अम्बे सेवा समिति द्वारा आयोजित देवी जागरण में उमड़ी भीड़


विशिष्ट अतिथि कुंवर राजदीप सिंह टीडी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा कि मां के दरबार में आया हूं। मां का आशीर्वाद मिला तो निश्चित तौर पर जिस रास्ते पर अकेला चला हूं कुछ दिन बाद मेरे पीछे कारवां चलेगा। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें मंच देने की जरुरत है। कार्यक्रम में टीडी कालेज छात्र नेता सचिन सिंह, शिखर द्विवेदी, अभिनव सिंह मोंटी, सौरभ सिंह विक्की, शशिशेखर सिंह क्षेम, लालता सोनकर समेत संस्था के पदाधिकारी, सदस्य, स्थानीय लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534