Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट की कदीम ऐतिहासिक ऑल इंडिया तरही शब्बेदार 25 अक्टूबर दिन गुरुवार को रात्रि आठ बजे मकबूल मंजिल में आयोजित होने जा रही है। इस शब्बेदारी में अंजुमन शोदाए हुसैनी मेमन सादात बिजनौर, अंजुमन शाने हैदरी मुरादाबाद, अंजुमन अब्बासिया जमालनगर उन्नाव, अंजुमन मासूमिया अकबरपुर, अंजुमन हुसैनिया जलालपुर, अंजुमन अंसारे हुसैनी मुबारकपुर मऊ के साथ शहर की कई अंजुमनें नौहा मातम कर कर्बला के सबसे कमसिन शहीद अली असगर की याद में अपना कलाम पेश करेंगी। मजलिस को खेताब मौलाना जमीर हैदर कौशाम्बी व अलविदाई मजलिस नजर मोहम्मद जैनबी पढ़ेंगे। जिसके बाद शबीहे ताबूत, झूला अली असगर व अलम बरामद होगा। यह जानकारी अध्यक्ष डॉ. जौहर अली खां ने दिया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट की कदीम ऐतिहासिक ऑल इंडिया तरही शब्बेदार 25 अक्टूबर दिन गुरुवार को रात्रि आठ बजे मकबूल मंजिल में आयोजित होने जा रही है। इस शब्बेदारी में अंजुमन शोदाए हुसैनी मेमन सादात बिजनौर, अंजुमन शाने हैदरी मुरादाबाद, अंजुमन अब्बासिया जमालनगर उन्नाव, अंजुमन मासूमिया अकबरपुर, अंजुमन हुसैनिया जलालपुर, अंजुमन अंसारे हुसैनी मुबारकपुर मऊ के साथ शहर की कई अंजुमनें नौहा मातम कर कर्बला के सबसे कमसिन शहीद अली असगर की याद में अपना कलाम पेश करेंगी। मजलिस को खेताब मौलाना जमीर हैदर कौशाम्बी व अलविदाई मजलिस नजर मोहम्मद जैनबी पढ़ेंगे। जिसके बाद शबीहे ताबूत, झूला अली असगर व अलम बरामद होगा। यह जानकारी अध्यक्ष डॉ. जौहर अली खां ने दिया।
Tags
Jaunpur