Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मेढ़ा गांव का ऐतिहासिक मेला, राम लक्ष्मण की झांकी 27 अक्टूबर को और दंगल 28 अक्टूबर को है। दंगल की अध्यक्षता कर रहे मेढ़ा गांव निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह हाथी वाले ने बताया कि दंगल में आए दूर—दराज के पहलवानों को बेहतर ईनाम और किराए का खर्च भी दिया जाएगा। इस दंगल में वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर सहित आदि स्थानों से पहलवान आकर जोर अजमाइश करेंगे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मेढ़ा गांव का ऐतिहासिक मेला, राम लक्ष्मण की झांकी 27 अक्टूबर को और दंगल 28 अक्टूबर को है। दंगल की अध्यक्षता कर रहे मेढ़ा गांव निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह हाथी वाले ने बताया कि दंगल में आए दूर—दराज के पहलवानों को बेहतर ईनाम और किराए का खर्च भी दिया जाएगा। इस दंगल में वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर सहित आदि स्थानों से पहलवान आकर जोर अजमाइश करेंगे।
Tags
Jaunpur