- विरोध करने पर वाहन चालक को पीटा
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के असालतखां का पूरा गांव के पास मनचलों द्वारा बस से स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर चालक की पिटाई किए जाने की घटना प्रकाश में आयी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित जुनेदपुर निवासी राम दुलार पुत्र जयकरन स्थानीय श्री सालिक राम जायसवाल स्वतंत्रता सेनानी बालिका इंटर कॉलेज सूरापुर में बतौर विद्यालय वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। नित्य की भांति वह बुधवार को प्रातः स्कूल बस से छात्राओं को लेकर सूरापुर विद्यालय जा रहा था कि जैसे हीं वह बस लेकर उक्त स्थान पर पहुंचा तभी दो बाइक पर सवार चार मनचले वाहन के सामने आ गए तथा बस रुकते हीं दो युवक बस में चढ़ कर बालिकाओं से छेड़खानी करने लगे जब चालक राम दुलार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी लात घूंसे से पिटाई कर दी तथा बाद में जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित वाहन चालक तुरंत छात्राओं को लेकर थाने पहुंच गया और घटना के संबंध में असालत खां का पूरा निवासी सद्दाम व शहजादे पुत्रगण जाबिर तथा दानिश व एक अज्ञात के नाम से थाने पर लिखित तहरीर दी। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधीर कुमार मिश्र त्वरित कार्यवाही करते हुए चालक की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354, 323, 506 व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर प्रकरण में जांच व विधिक कार्यवाही शुरू कर दिए।
Tags
Jaunpur