Jaunpur Live : सीएमओ ने कहा — आयोडीन की कमी से बच्चों में बुद्धिमत्ता में कमी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्लोबल आईडीडी दिवस 21 अक्टूबर के उपलक्ष्य में सीएमओ कार्यालय सभागार कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय द्वारा आयोडीन की उपयोगिता पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि आयोडीन की कमी से बच्चों में बुद्धिमत्ता में कमी, बौनापन, गंगापन, बहरापन, घेघा गर्भावस्था के दौरान अचानक गर्भपात, मृत बच्चे का जन्म, गर्भ में बच्चे का मानसिक विकास में कमी, किशोरावस्था में बढ़त रूक जाती है, महिलाओं में बांझपन आ सकता है आदि बीमारी हो सकती है। यह बीमारियों से बचाव के लिए आयोडिनयुक्त नमक इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ. सत्य नारायण हरिश्चन्द्र द्वारा आयोडीनयुक्त नमक के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति द्वारा प्रतिदिन 150 माईक्रोग्राम (आधा चम्मच) आयोडीनयुक्त नमक का सेवन करना आवश्यक है। आयोडीन से थाईराईड द्वारा हार्मोंस का निर्माण होता है जो शरीर के लिए अतिआवश्यक है। कार्यक्रम में समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम एवं कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य नारायण हरीशचन्द्र, नोडल अधिकारी (आईडीएसटी) देवेन्द्र सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकगण उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534