Adsense

Jaunpur Live : मंदिर प्रकरण को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता सहित 32 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व भूमि में उभरी मिली बजरंग बली की पत्थर की मूर्ति के स्थल पर ही मंदिर बनाने को अड़े ग्रामीणों के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बजरंग दल के जिला मिलन प्रमुख सहित 32 नामजद व कुछ अज्ञात ग्रामीणों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति, शांति भंग किए जाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। जिसको लेकर गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने 10 अलग-अलग गांवों के 23 पुरुष, नौ महिलाओं को नामजद आरोपी बनाया है।



गौरतलब हो कि गत 11 अक्टूबर को गांव स्थित खिलहान की सरकारी जमीन में उगे कुश कास के बीच भूमि में उभरी बजरंग बली की मूर्ति दिखाई दी। मौके पर जुटे ग्रामीण वहां पूजा पाठ शुरु कर मंदिर बनाने का मन बना लिए। वहां साफ-सफाई कर उस स्थान को बांस बल्ली से घेर दिया गया। मंदिर निर्माण की कार्यवाही शुरू होने वाली थी कि गांव के एक मुस्लिम बिरादरी के मंसूर अली ने इसकी शिकायत एसडीएम शाहगंज से कर दिया। इस मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम ने मूर्ति उठवाकर थाने भेजवा दिया। जिसको लेकर ग्रामीणो से हल्की नोक झोक भी हो गई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने गुरु वार को बजरंग दल के जिला मिलन प्रमुख अनुपम पंडित सहित संजरपुर गांव के आठ, खुटहन के चार, कैराडीह के छह, ताजूपुर के दो, शेख असरखपुर के तीन, तिघरा के एक, इमामपुर के दो, शेखपुर सुतौली तथा भागमलपुर गांव के दो- दो सहित 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें नौ महिलाओं का नाम भी शामिल है। इसके अलावा  कुछ अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments