- दो लाख से पांच लाख तक वार्षिक वेतन का मिला प्रस्ताव
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा कैंपस प्लेसमेंट में 55 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसमें 486 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. रंजना प्रकाश ने बताया कि एनआईआईटी मेंे बीटेक एवं एमबीए की 10, अमेरिकन इंटरनेशनल इंडस्ट्री जनसंचार एवं एमबीए के 9, कसमस एस्पायर फाउंडेशन द्वारा बीटेक और एमबीए के 8 इंटेक्स द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 7, जयश्री पलीमर में मैकेनिकल के 10 सिलारिस इंफर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड में बीटेक के 7 एवं न्यूट्रालाइफ इंडिया में बीफार्मा के चार विद्यार्थियों को जॉब का ऑफर दिया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में आयी कंपनियों ने दो लाख से लेकर 5 लाख तक का वार्षिक वेतन का प्रस्ताव विद्यार्थियों को दिया है। उन्होंने कहा कि सिलैरिस इंफर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, काश मास, न्यूट्रालाइफ, किर और एनआईआईटी कंपनी ने गुरुवार और शुक्रवार को साक्षात्कार लिये। इस अवसर पर काशमाश कंपनी के मोहम्मद अजमत अली न्यूट्रालाइफ के धीरज कुमार नंदा, किर के रोशन कुमार, एनआईआईटी के इरफान मुबीर सिद्दीकी ने विद्यार्थियों ने की सराहना की। साथ ही अन्य विद्यार्थियों को सफलता के कुछ टिप्स दिये। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि हमारे बच्चे काफी लगनशील हैं और हमें आशा हैं कि आप की कंपनियों में अपनी उपयोगिता साबित करेंगे। इस अवसर पर प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. हरि प्रकाश, डॉ. रजनीश भास्कर, डॉ. आलोक दास, श्याम जी त्रिपाठी, ऋषि सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur