Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ककोहियां गांव में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक दर्जनभर लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई तो वे गांव में कुछ लोगों के यहां आकर कोरमपूर्ति कर चले गये। जिससे ग्रामीणों में रोष है। गांव के निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गांव में हफ्तेभर से लोग डेंगू के चपेट में है। गांव में डेंगू फैलने की शुरु आत हुई तभी स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई। सूचना पाकर जो टीम गांव में आई वह एक जगह बैठकर कागजी खानापूर्ति कर चले गये। वर्तमान समय मे गांव के शिव प्रकाश सिंह (40), अनारा देवी (65), सुनीता देवी (40), रामजीत हरिजन (62), हरीलाल (65) व दीपक (70) के साथ गांव छोटे बच्चे डेंगू के चपेट में है। ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव में चिकित्सकीय टीम भेजने की मांग की है।
0 Comments