Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बयालसी इंटर कालेज में चल रहे भारत स्काउट गाइड का पाँच दिवसीय पंचम सोपान शिविर के समापन समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ट्रेनर काउंसलर ज्ञान चंद चौहान, अजय कुमार, आकाश गुप्ता, अंबुज सिंह, गाइड कैप्टन इर्षिता जायसवाल आदि ने बच्चों को पाँच दिन तक चले इस शिविर में प्रतिभागियों को स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक चिकित्सा, तंबू निर्माण, सेतु बंधन, गांठ बंधन, चिह्नों का ज्ञान सहित आपदा के दौरान बचाव कार्य की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि स्काउट की प्रत्येक विधा आज के समय में सबके अंदर पनपना जरुरी है। बड़ों का आदर व सम्मान करना ही सच्चा स्काउटिंग है, जो भी इन सब का पालन नहीं करते हैं उनके अंदर स्काउटिंग के गुण नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की। सुरेंद्र कुमार रघुवंशी ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन ईओसी राकेश मिश्र ने किया। इस मौके पर अनिल शर्मा गप्पू, राम इंदिरा सिंह, कमलनयन, रुचि सिंह, अरविंद सिंह, अजीत चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, नीतू सिंह, काजल सिंह, इंद्रभान, मनीष, विक्रम राज, प्रकाश, सत्यप्रकाश, जटाशंकर तिवारी, विशाल, बृजेश सिंह, बबलू सिंह, पुनीत सिंह, रामजीत यादव, रविंद्र सिंह समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
Tags
Jaunpur