Jaunpur Live : खाद्य विभाग का अभियान जारी, वी मार्ट सहित कई दुकानों से लिये गये 5 नमूने



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के अनुपालन के क्रम में आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं विशेष रूप से सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा सहित अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने एवं हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों के भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य से बीते 9 अक्टूबर से जनपद में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जो आगामी 18 अक्टूबर तक चलगा। 

Jaunpur Live : खाद्य विभाग का अभियान जारी, वी मार्ट सहित कई दुकानों से लिये गये 5 नमूने


इसी क्रम में बुधवार को हुई कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी एवं सूर्यमणि ने मेसर्स वी. मार्ट रिटेल लिमिटेड बलापुर पड़ाव से क्रमशः साबूदाना एवं बादाम का नमूना लिया गया। वहीं खाद्य निरीक्षक डा. तूलिका शर्मा ने धर्मापुर बाजार से मिश्रित दूध एवं लाइन बाजार तिराहे पर स्थित न्यू प्रकाश जनरल स्टोर्स से साबूत सिंघाड़ा का नमूना लिया गया। उधर खाद्य निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद पटेल ने लाइन बाजार तिराहे पर स्थित अशोक जनरल स्टोर्स से सिंघाड़ा के आटे का नमूना लिया गया। सभी नमूने को जनहित में जांच हेतु संग्रहित किया गया तथा जांच हेतु राजकीय लैब को प्रेषित किया गया। इस बाबत मौके पर मौजूद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय ने बताया कि खाद्य सचल दल द्वारा विभिन्न स्थानों से कुल 5 नमूना जनहित में जांच हेतु संग्रहित किया गया तथा जांच हेतु राजकीय लैब को प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि नमूना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534