Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ बुधवार से हो गया जिसके चलते जहां पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम, मैहर मन्दिर परमानतपुर, विंध्यवासिनी मन्दिर ताड़तला, नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न बाजारों, कस्बों, गांवांे में पूजन पण्डाल बनाकर मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं लगायी गयीं।
उधर लोगों ने घर में कलश की स्थापना करके पूरे विधि-विधान से जगतजननी की पूजन-अर्चन किया। साथ ही लोगों द्वारा 9 दिवसीय व्रत का भी शुभारम्भ हो गया। देखा गया कि चौकियां धाम में सुबह 3 बजे से दर्शनार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गयी जहां पौने 5 बजे माता रानी की आरती करने के बाद मन्दिर का पट्ट खुला जिसके बाद भक्तों द्वारा नारियल, चुनरी, माला, फूल आदि लेकर दर्शन-पूजन शुरू हो गया जो सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहा। वहीं मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर, विंध्यवासिनी मन्दिर ताड़तला, नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट सहित अन्य देवी मन्दिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी देखी गयी। इसी तरह महिलाओं, पुरूषांे, युवाओं द्वारा घर में कलश की स्थापना करके विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। उधर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के नेतृत्व में जगह-जगह बनाये गये पूजन पण्डाल मंे मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमाएं लगायी गयीं। इसके साथ ही जगह-जगह बजने वाले देवी गीत से पूरा माहौल देवीमय हो गया। इस बाबत विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि शारदीय नवरात्रि का प्रथम दिन शैलपुत्री का है। इस दिन कलश स्थापना के साथ ध्वजारोहण होता है। साथ ही नवरात्र व्रत के आरम्भ होने के साथ आज का दिन केश संस्कार का है। आज से ही प्रतिदिन पोडशोपचार पूजन किया जाता है।
Tags
Jaunpur
