Jaunpur Live : खुटहन के मेढ़ा गांव में डेंगू का प्रकोप, 5 पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग बेखबर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
विपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कई गांवों में फैले वायरल फीवर से पीडि़त मरीज डेंगू की चपेट में भी आ रहे हैं। गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव न होने से डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।
बता दें कि खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में इस वक्त डेंगू का प्रकोप जोरों से बढ़ रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है। उक्त गांव में आधा दर्जन लोग डेंगू की चपेट में हैं जहां सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक गांव में नहीं पहुंच सकी है जिससे ग्रामीणों में रोष है। ब्लाक से महज से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेढ़ा गांव में एक पखवारे से बाजार निवासी ओमप्रकाश जायसवाल (58) बुखार की चपेट में आने से शाहगंज एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं संदीप उर्फ टिंटू बरनवाल (28) जौनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। अतुल सिंह (25) लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूरज सोनी (20) जौनपुर के एक निजी अस्पताल से इलाज चल रहा है। आजाद निषाद (23) कई दिनों से बुखार से पीडि़त हैं। परिवारवालों ने खून की जांच कराया तो डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी के गांव में नहीं पहुंचने से गांव वालों में रोष है। गांव वालों का कहना हैं कि अगर स्वास्थ्य टीम गांव में पहुँचकर दवा का छिड़काव कर देती तो और लोग डेंगू के प्रकोप से बच जाते। आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दशकों से गांव में नहीं आयी और न ही ग्रामसभा की तरफ से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है जबकि प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये गांवसभा में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्योँ के लिए आता है एक भी छिड़काव नहीं किया जाता है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534